समस्तीपुर : कुख्यात गोविंद को हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार, आरोपी पर हत्या, अपहरण जैसे 9 मामले हैं दर्ज

समस्तीपुर: पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए आयोजित विशेष समकालीन अभियान के दौरान जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी और शराब कारोबारी गोविन्द कुमार उर्फ जितु राणा को गिरफ्तार किया गया है. उक्त कुख्यात की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहेता गांव निवासी के रूप में की गई हैं.

Advertisement

 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल (7.65 बोर), एक मोटरसाइकिल बाइक, मोबाइल फोन एवं नगद कैश रूपये भी बरामद की गई है. वहीं इस संबंध में कल्याणपुर थाना में कांड संख्या 79/25, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

 

वहीं इस संदर्भ में सदर-2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि गोविन्द कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें जिले के कल्याणपुर थाना और चकमेहसी थाने में हत्या, अपहरण सहित कुल 9 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisements