समस्तीपुर: डाक प्रमंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में खाता खोलने के मामले में बिहार सर्किल में पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही समस्तीपुर पूर्वी सब डिवीज़न ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि पश्चिमी अनुमंडल ने बिहार सर्किल में दूसरा स्थान हासिल किया. यह सफलता समस्तीपुर डाक प्रमंडल के सभी कर्मियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है.
डाक अधीक्षक दिनेश साह ने इस सफलता का श्रेय समस्तीपुर प्रमंडल के कर्मियों को दिया और कहा कि यह कीर्तिमान स्थापित करने में सभी का योगदान है.
डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडल सचिव राजाराम राकेश यादव ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अप्रैल 2024 में नए डाक अधीक्षक और डाकपाल के पदभार ग्रहण के बाद से डाकघरों में कार्य की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. उनका भेदभाव रहित व्यवहार और कार्य के प्रति समर्पण ने सभी कर्मियों में नई ऊर्जा का संचार किया.
इस अवसर पर समस्तीपुर प्रमंडल के डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, विक्की कुमार, विक्रम कुमार, धनंजय कुमार और समस्तीपुर प्रधान डाकघर के डाकपाल रमाकांत राय ने प्रमंडल के सभी कर्मियों और डाकघर के ग्राहकों को बधाई दी.