समस्तीपुर: राजद विधायक ने जल संसाधन मंत्री को सौंपा पत्र, पूर्व से निर्मित सड़क के चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराने का आग्रह

बिहार: समस्तीपुर विधानसभा सीट से राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री को स्मार-पत्र सौंप कर समस्तीपुर बूढ़ी गंडक नदी के बांध के दायें तटबंध “बांध” पर पूर्व निर्मित सड़क के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य कराने का आग्रह किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि, समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा बूढ़ी गंडक नदी के बांध के दायें तटबंध “बांध” पर पूर्व निर्मित सड़क क्रमशः बिरौली पुल से सिलौत एवं शिवनंदन चौक से अंगारघाट तक कम चौड़ाई का है, जिससे समस्तीपुर ज़िला की बड़ी आबादी को आवागमन में कठिनाई होती है, अतः समस्तीपुर ज़िला की बड़ी आबादी को सुगम यातायात, सड़क सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने के वर्णित सड़क चौडीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य कराने हेतु आवश्यक पहल करने की जरूरत है.

वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जल संसाधन मंत्री से समस्तीपुर विधान सभा अंतर्गत समस्तीपुर प्रखंड के तटबंध का मरम्मती करवाने का निवेदन भी किया,  उन्होंने मंत्री से कहा कि, समस्तीपुर विधान सभा अंतर्गत समस्तीपुर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर बरसात के दिनों में नदी में तेज बहाव के कारण बांध तटबंध टूटने का भय बना रहता है जिससे लोग दहशत में रहते हैं एवं बाढ़ का भय भी बना रहता है. विधायक ने संबंधित मंत्री से ग्राम पंचायत मोरदीवा, वार्ड सं०-01 एवं 02 स्थित तटबंध, ग्राम पंचायत छतौना, वार्ड सं०-14 एवं 15 स्थित तटबंध एवं पोखरैरा पंचायत, वार्ड सं०-08 स्थित तटबंध की मरम्मती कार्य हेतु आवश्यक पहल करने का आग्रह किया.

Advertisements