Left Banner
Right Banner

समस्तीपुर : बिजली मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले अंतर्गत शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बिजली मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना शिवाजीनगर पुलिस को दी. घटना की सुचना मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा गांव निवासी राजकुमार झा के 40 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार झा के रूप में की गई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

 

परिवार के लोगों ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतक संतोष झा के चचेरे भाई मिंटू झा ने बताया है कि सोमवार की देर शाम किसी ने बिजली ठीक करने के लिए फोन कर बुलाया था. जिसके बाद वह घर से निकले थे। देर होने पर फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद आया. जिससे घर के लोग रात भर परेशान रहे और फिर सुबह 7 बजे तक फोन लगाया तब भी कॉल नहीं लगा. जिसके बाद उनकी मां ने मुझे बताया कि संतोष रात भर घर नहीं लौटा है और उसका मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है. इस दौरान गांव के लोगों से खबर मिली कि इजराहा चौर में एक शव पड़ा हुआ है. इसके बाद हमलोग जब मौके पर पहुंचे तो देखे कि वह संतोष का शव था.

 

उसका बाइक और बिजली ठीक करने का सारा सामान और चप्पल पास में खड़ी बाइक पर रखा हुआ है. उनके भाई का कहना है कि साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है, क्योंकि अगर करंट लगने से इसकी मौत हुई होती तो इसके हाथ में दास्तान होना चाहिए था. पैर में पहनने वाला चप्पल होना चाहिए था. जबकि सारा सामान बाइक पर बैग में ही था. इधर शिवाजी नगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची शिवाजी नगर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

पुलिस द्वारा हर बिन्दु पर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष ने FSL की टीम और डॉग स्वार्ड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया, टीमों के द्वारा भी जांच पड़ताल की गई. वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया है कि परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके की मौत किस कारण से हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.

Advertisements
Advertisement