समस्तीपुर: सिंघिया पुलिस ने कंटेनर में लदी 2294 लीटर विदेशी शराब किए जब्त

बिहार समस्तीपुर जिले के सिंघिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सिंघिया पुलिस ने राजस्थान नबंर की एक कंटेनर गाड़ी से अवैध विदेशी शराब से लदी थीं, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर सिंघिया पुलिस ने जब्त किया है.

कंटेनर गाड़ी में 2 हजार 294 लीटर विदेशी शराब लदी हुई थी. बताया गया है कि सिंघिया पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान नम्बर की शराब लदे एक कंटेनर वाली गाड़ी दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र से सिंघिया थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था.

वहीं सूचना मिलते ही सिंघिया थानाध्यक्ष ने अपने गश्ती दल को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया. जिसके आलोक में थाना में पदस्थापित ASI एडिसन कुमार ने गश्ती दल के साथ जैसे ही थाना क्षेत्र के सीमा पनसल्ला जाने वाली सड़क की ओर आगे बढ़े तो देखा कि एक कंटेनर गाड़ी सामने से तेज रफ्तार में आ रही है.

वहीं पुलिस गाड़ी को देखकर अवैध विदेशी शराब लदी कंटेनर का ड्राइवर गाड़ी रोककर मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने उक्त कंटेनर को जब्त कर गहन रूप से जांच पड़ताल किया तो उसमें विदेशी शराब की बड़ी खेप लदी थी। जिसे जब्त कर ASI एडिशन कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में लाए.

वहीं इस संबंध में सिंघिया थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि उक्त कंटेनर में विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांड के करीब 2295 लीटर शराब बरामद हुई है.

इस मामले में रोसड़ा के डीएसपी संजय कुमार सिंहा ने पुष्टि करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि सिंघिया पुलिस इस बड़ी कारवाई के लिए धन्यवाद के पात्र हैं, इस तस्कर में संलिप्त कारोबारियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में पुलिस टीम जुट गई हैं.

Advertisements
Advertisement