बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा: समस्तीपुर SP अशोक मिश्रा द्वारा समाहरणालय सभागार में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई.
उक्त क्राइम मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी डीएसपी, थानाध्यक्ष एवं सर्किल इंस्पेक्टर से अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण एवं शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.
वहीं इस मीटिंग के दौरान जिले के सभी थानाध्यक्षों को कड़े लहजे में निर्देश देते हुए थाना परिसर में किसी भी प्रकार के बिचौलियों अर्थात दलालों के आगमन पूर्णतः प्रतिबंध करने का आदेश दिया.
वहीं थाना परिसर में आए हुए शिकायतकर्ताओं से सहानुभूति पूर्वक एवं मधुर व्यवहार करने के लिए भी थानाध्यक्षों को निर्देशित किए हैं, एसपी अशोक मिश्रा ने उन थाना क्षेत्रों की जानकारी भी ली जहां शराब की तस्करी अधिक होती है, सीसीटीएनएस में समय पर प्रविष्टि का भी निर्देश जारी कर हैं.
वहीं आगमी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए फरारी पंजी, गुंडा पंजी का अद्यतन करते रहने का निर्देश दिए, वहीं सभी थाना क्षेत्र में वैसे लोग जिनका अपराधिक इतिहास रहा हो उसका नाम भी गुंडा पंजी में जोड़ने को कहा गया, क्राइम मिटिंग के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया की शीघ्र ही लंबित कांडों का निष्पादन करें और थानावार दिए लक्ष्यों को ससमय पूरा करें.
थाना क्षेत्र में गश्ती वाहन एवं डायल-112 वाहनों से नियमित पेट्रोलिंग के साथ संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी सभी थानाध्यक्ष रखें। एसपी ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण हेतु सूचना-आसूचना संकलन करेंगें. इसके साथ ही पुराने लंबित इस्तेहार, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करेंगे.
सभी थानाध्यक्ष नियमित रूप से गुंडा पंजी, थाना सिरिस्ता कार्य आदि को अद्यतन रखेंगे, एसपी ने सड़क दुर्घटना आदि के मामलों की ईडीआर एवं आईआरडी पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
वहीं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया की पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें, लंबित कांडों में फरार अभियुक्तों की सूची बनाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाएं, वहीं इस बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.