बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: जिले के पटोरी थाना में एक बार फिर पुलिस की वर्दी हुई दागदार. पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने रिश्वत लेने के आरोप में पटोरी थाना के ASI मृत्युंजय कुमार को तत्काल प्रभाव से किए हैं. निलंबित. पटोरी थाना में एक वर्ष में ही 3 पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. पिछले दिनों ASI मृत्युंजय कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था।जिसमें पटोरी थाना अंतर्गत इस्लाइलपुर लगुनियां में मारपीट के एक केस में रिश्वत लेने की बात सामने आई थी.
वहीं SP दावा करते है कि पुलिस विभाग में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मामला सत्य पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वायरल वीडियो की जांच का आदेश एसपी ने पटोरी डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी को दिया था। DSP ने जांचोपरांत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट दी.
वहीं एसपी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया. सबसे बड़ी बात यह है की पटोरी थाना में पदस्थापित दरोगा बलाल खां के द्वारा केस में पैरवी के लिए यौन शोषण करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में केस की पैरवी के नाम पर दारोगा द्वारा एक महिला से अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हो गया था। जब इस वायरल वीडियो की जांच की गई और मामले को सत्य पाए जाने पर उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.
इससे पहले भी पटोरी थाना में पदस्थापित 2 पुलिस कर्मियों पर निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के बाद उक्त दोनों पुलिस कर्मियों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गए थे.