समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोसड़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या एक स्थित लीची बगान में पेड़ से लटका हुआ मिला एक युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, देखने के लिए सैकड़ो लोग घटनास्थल पर पहुंचे,
बताया गया है कि आज सूचना मिली कि लीची बगान में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिला, वहीं आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिए. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। उक्त मृतक की पहचान रोसड़ा के ही मुन्ना महतो के रूप में की गई है.
वहीं इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया हैं कि वह बीते कई महीनो से बीमार चल रहे थे बीते शाम से ही वह घर से लापता हो गए काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. आज गाछी में शव मिलने की जानकारी हुई.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ लीची बगान में देखी गई है.
रोसड़ा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने बताया हैं कि शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.