समस्तीपुर: महिला थानाध्यक्ष को 20 हजार रिश्वत लेना पड़ा महंगा,ड्राइवर सहित निगरानी टीम ने दबोचा।

बिहार समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला अंतर्गत  महिला थाना के थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उसका ड्राइवर गुड्डू कुमार को एक व्यक्ति से 20 हजार रुपया रिश्वत लेते निगरानी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने एक केस को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन सिंह नामक व्यक्ति से 20000 रुपए की मांग की थी और आज दोनों को रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग़ की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

वहीं इस संबंध में राजीव रंजन सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ एक महिला ने महिला थाना में आवेदन दिया था. इसके बाद महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने उसे नोटिस जारी कर पक्ष रखने के लिए थाना पर बुलाया था.नोटिस मिलने के बाद वो महिला थानाध्यक्ष से मिलने पहुंचे तो उन्होंने ड्राइवर से बात करने को कहा.

 

जब उन्होंने ड्राइवर से बात की तो उसने उक्त केस से बरी करने के बदले में चालीस हजार की मांग की और फिर बात बीस हजार पर फाइनल हो गया.उन्होंने ने बताया कि इसी बीच उसने इसकी शिकायत निगरानी विभाग़ से की और शनिवार को जैसे ही रिश्वत की राशि देने पहुंचे तो निगरानी की टीम ने उक्त दोनों को रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथों दबोच लिया.निगरानी विभाग़ के DSP ने पूरे मामले की पुष्टि करने के बाद दोनों को लेकर सर्किट हाउस गए जहां प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को अपने साथ पटना लेकर चले गए.

 

बताते चलें कि इस दिनों पूरे बिहार में रिश्वतखोरी का मामला चरम पर हैं, आमजन त्रस्त हैं वहीं लगातार निगरानी विभाग़ द्वारा कारवाई भी की जा रही हैं बाबजूद घूसखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, थाना अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है.सभी रिश्वतखोर अधिकारियों में भी अब भय का माहौल बना हुआ हैं.अब देखना है कि इस मामले में अगली बारी किस विभाग के अधिकारी की होगी.

Advertisements