बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने हकीमाबाद स्थित बूढ़ी गंडक नदी के तट पर बन रहे पुल तथा मोरदीवा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
हकीमाबाद राज घाट तथा नागर बस्ती के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे पुल के निरीक्षण के क्रम में विधायक ने पाया कि पुल निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. कई जगहों पर हल्का-फुल्का दरार भी नजर आ रहा है. योजना का नाम, राशि तथा विवरण संबंधी बोर्ड भी नहीं लगी हुई है. विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा भी नहीं लिया जा रहा है. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं है लाल। स्थानीय विधायक ने निरीक्षण के समय पुल निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करके निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखने का निर्देश भी दिया.
तदोपरांत स्थानीय विधायक ने मोरदीवा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. मरीजों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुन कर चिकित्सक को आवश्यक निर्देश दिया. अस्पताल परिसर में बन रहे नए बिल्डिंग को का भी निरीक्षण किया.
स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को बतलाया कि नए बिल्डिंग का निर्माण कार्य विगत 01 वर्ष से बंद है. यह सुन कर विधायक आश्चर्यचकित हो गए. उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरतापूर्वक देखेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे को बिहार विधान सभा में भी उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे.
मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जितवारपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया चंदन कुमार, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार, राजद नेता रितेश कुमार पिंकू, समाजसेवी नुनु भारती, राजद नेता बिट्टू रजक, संतोष कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, उत्कर्ष बैंक के वरीय पदाधिकारी रवि आनंद, राजद नेता मनोज कुमार राय, मंतोष कुमार, जयलाल राय, रंजीत कुमार रंभू, मोo अमरोज आदि मौजूद थे.