समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहर टोला में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर एक महिला सहित तीन लोगों को किया हैं घायल वहीं गोली लगने से घायल बेलबन्ना मोहल्ले निवासी पप्पू पासवान के 25 वर्षीय भांजा सौरभ सुमन उर्फ सम्राट को एक प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था मे रेफर कर दिया.
बताया गया हैं कि सम्राट के सिर में एक गोली लगी है. वहीं थाना क्षेत्र के बेलबन्ना मोहल्ले के ही 12 वर्षीय बाल किशन को सीने में एक गोली लगी हुई है जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय से सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं गोली लगने से घायल महिला की पहचान सुशीला देवी के रूप में की गई है.
सुशीला देवी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में जारी है. इस घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में काफी संख्या में मोहल्ले के लोग जुट गए थे. अस्पताल पहुंचे लोगों का कहना था कि बेलबन्ना के ही कुख्यात गोलू पासवान ने सभी को गोली मारी है. लोगों को जुटते देख वह पैदल ही भाग गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल में पहुंची और फर्द बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.