बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर गांव में पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद, एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया.
स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में घायल व्यक्ति को, ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है. जहां उसका ईलाज किया जा रहा है। घायल युवक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी 40 वर्षिय मोहम्मद निहाले के रूप में की गयी है.
वहीं इस घटना की सुचना मिलने के बाद सदर DSP 1 संजय कुमार पांडेय सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुंचकर, घायल युवक से मिलकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये हैं.घायल युवक का बताना है कि, उनके भाई का एक युवक के साथ करीब एक हजार रूपए के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था. जिस विवाद को सुलझाने वह घटनास्थल पर पहुंचा था। जहां से लौटते वक्त दुसरे पक्ष के लोगों ने पीछे से उसे गोली मार दिया.
वहीं सदर DSP संजय कुमार पांडेय का बताना है कि, दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारी गयी है। घायल युवक का ईलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। गोली मारने वाले की पहचान की जा रही है। बहूत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.