समस्तीपुर: बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, हसनपुर प्रखंड कौशल विकास केंद्र में जॉब कैंप का होगा आयोजन

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कौशल युवा केंद्र में जिला नियोजनालय समस्तीपुर के द्वारा हसनपुर प्रखंड में स्थित प्रखंड कौशल युवा केंद्र में जॉब कैंप आयोजित किए जाने को लेकर अहम दिशा निर्देश जारी किया गया है, जिसमें रिक्तियों पर रोजगार मेला के माध्यम से बहाली प्रक्रिया की जाएगी.

Advertisement

बताते चलें कि, श्रम संसाधन विभाग के निगरानी में 8 अप्रैल 2025 से हो रहे, इस जॉब कैंप 08 अप्रैल 2025 को हसनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रखंड कौशल विकास केंद्र हसनपुर बीएसडीसी में लगाई जाएगी । वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया है कि 03 अप्रैल 2025 से जिले के तीन प्रखंडों में जॉब कैंप लगेंगे, NAV BHARATH FERTILIZERS. LTD

नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेडकंपनी में रिक्तियों पर बहाली की जाएगी। इसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर एवं इससे ऊपर रखी गई है। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निर्धारित स्थान पर अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे। समस्तीपुर जिले में 03 अप्रैल को रोसरा, 8 अप्रैल को हसनपुर ब्लॉक, 16 अप्रैल को दलसिंहसराय प्रखंड मुख्यालय में जॉब कैंप आयोजित होगी.

Advertisements