समस्तीपुर: हर्षोल्लास एवं धूमधाम से विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामनवमी जुलूस व झांकी निकाली गई

बिहार समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के गांव में आज विश्व हिंदू परिषद के द्वारा बड़े ही धूम धाम ,हर्षोल्लास एवं गाजे बाजे के साथ आज रविवार को रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर मनमोहक झांकी और रामनवमी जुलूस निकाली गई है.

Advertisement


बताते चलें कि रामनवमी जुलूस एवं भव्य झांकी जिसका शुभारंभ सबसे पहले सिंघिया बाजार के सिनेमा चौक स्थित राम जानकी मंदिर से किया गया.

इस जुलूस एवं झांकी के दौरान मौके पर सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन,सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम , रोसड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार , SI दीपक कुमार,SI दीप सिखा सिन्हा , पुलिस पदाधिकारी परशुराम सिंह, रजनीश कुमार , अजय कुमार पूरे दल बल के साथ सुरक्षा ड्यूटी पर मुस्तैद थे । वहीं इस जुलूस में रंजीत सिंह,अरुण सिंह कलाकार ,पिंटू सिंह अमरजीत, बृजेन्द्र सिंह मुरारी , सहित सैकड़ों युवाओं की झुंड बाइक पर सवार होकर रामनवमी जुलूस में शामिल हुए.

सभी के हाथ में श्रीराम ध्वज था, जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान दिखा, इस जुलूस एवं भव्य झांकी को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं इस दौरान सिंघिया प्रशासन मुस्तैदी से तैनात थे.

Advertisements