बिहार: समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर रुदौली गांव वार्ड संख्या 41 में दुकानदार जयराम सत्यम को गोली मारकर घायल करने के मामले में घायल दुकानदार के पिता अर्जुन राय ने थाने में दर्ज कराया प्राथमिकी.
उन्होंने गांव के बिट्टू कुमार और कर्पूरीग्राम थाना के विक्रमपुर बांदे गांव निवासी रोहित कुमार को बनाया है नामजद एवं एक अज्ञात को आरोपी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी 2 बाइक से दुकान पर पहुंचकर ठंडा, सिगरेट सहित 75 रूपये का सामान खरीदकर गाछी की तरफ चले गए। कुछ देर बाद उनका पुत्र जयराम दुकान संभाल लिया और उन्हें आराम करने को जाने को कहा। वह घर पहुंचे ही थे कि कुछ समय बाद गोली चलने की आवाज सुनी।आवाज पर जब वह दौड़कर पहुंचे तो उनका पुत्र गोली लगने से घायल था, जबकि 3 आरोपी एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा और एक अपराधी की बाइक को जब्त किया है. वहीं अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम ने छापेमारी भी की। लेकिन, सभी घटना के बाद इलाका छोड़कर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
वहीं जख्मी जयराम का इलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर ने आपरेशन कर गोली निकाल दिए है लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी है. थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जख्मी दुकानदार जयराम सत्यम का पुलिस ने अस्पताल में बयान दर्ज किया है। घायल युवक ने पुलिस को बताया हैं कि उसके पिता से सामान लेने के बाद बिट्टू ने UPI से पेमेंट किया. पैसा अकाउंट में नहीं दिखने की वजह से पिता ने यूपीआई से पैसा भेजने की बात कहकर आराम करने चले गए. इसी दौरान सभी बदमाश फिर दुकान पर पहुंचे तो पैसों की मांग किया गया. इसी बात पर विवाद करना शुरू कर दिया,कहासुनी करते हुए गोली चला दिया.
गोली लगाने से दुकानदार घायल हो गया और गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.