समस्तीपुर : बिजली का करंट लगने से हुई महिला की मौत, 6 घंटे SH 88 सड़क रही जाम

समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढ़ट्ठा चौर में बिजली की करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. उक्त मृतका की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढ़ट्ठा गांव वार्ड संख्या 4 निवासी फुलेश्वर पासवान की 55 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि खेत की घेराबंदी के लिए लगाए गए कंटीले तार में बिजली का तार जोड़कर करंट का प्रवाह किया गया था. चारा काटने के क्रम में तार के संपर्क में आने से उक्त महिला सुंदरी देवी की मौत हो गई.

Advertisement

वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख भिरहा हॉस्पीटल चौक के पास रोसड़ा-सिंघिया मुख्य मार्ग SH-88 को जाम कर दिया. उग्र स्थानीय लोग मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने व इस घटना के दोषी खेत के मालिक की तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह रोसड़ा थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंच गए और उग्र लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे. पर आक्रोशित लोग उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोग गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. लोगों ने बताया कि उक्त खेत के पास ही विद्युत पावर ग्रिड भी है, खेत मालिकों द्वारा इस तरह की हरकत किये जाने में विद्युत ग्रिड कर्मियों की संलिप्तता का भी आशंका जतायी जा रही थी. वहीं आक्रोशित लोग बिजली विभाग के खिलाफ भी नाराज थे. SH 88 पर जाम लगने से सड़क मार्ग के दोनों ओर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी लंबी कतार लगी रही. घंटों जाम में फंसे रहने के कारण राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

 

दूसरी ओर पुलिस टीम स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के सहयोग से लगातार आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, पर स्थानीय लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. लोगों का कहना था कि गिरफ्तारी के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सौंपा जाएगा. लोगों के आक्रोश को देख पुलिस टीम मूकदर्शक बनी हुई थी. लेकिन थानाध्यक्ष के आश्वसन के बाद छह घंटे बाद लगभग रात को जाम से निजात मिली. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई.

Advertisements