बिहार समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर स्थित कन्हैया चौक वार्ड संख्या-16 में एक महिला की संदिग्ध हालत में ससुराल में ही फंदे से लटकता मिला शव, मचा हड़कंप, उक्त मृतका की पहचान अमित महतो की 27 वर्षीय पत्नी बबिता कुमारी के रूप में की गई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बताते चलें कि मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया है आरोप मृतका के परिजनों का कहना है कि बबिता कुमारी की हत्या कर शव को घर में ही फंदे से लटका दिया गया है, ताकि इस घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। उन्होंने ससुराल वालों पर प्रताड़ना, बराबर मारपीट करते रहने और हत्या का आरोप लगाया है.
वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी किसी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या या आत्महत्या के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया है की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.