संभल: यूपी के संभल में हिंसा के बाद आज तीसरे जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. शाही जामा मस्जिद के चारों ओर थ्री लेयर सुरक्षा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं.
बता दें कि 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद से पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई. हालांकि, इस वक्त संभल में शांति का माहौल है लेकिन, पुलिस सुरक्षा इंतजाम में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मोर्चा संभाले हुए हैं.संभल हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज अदा की जानी है, जिसे लेकर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जामा मस्जिद पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी. जामा मस्जिद जाने वाले दो रास्तों पर बैरिकेडिंग की हुई है. वहां फोर्स को लगाया हुआ है.
संभल हिंसा के बाद से शहर में पुलिस प्रशासन अलर्ट है. शहर की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. जुमे की नमाज के दौरान ड्रोन से जामा मस्जिद और उसके आसपास इलाके में निगरानी की जाएगी. एसपी ने बताया कि शहर के सभी कैमरे चालू हैं और उनके माध्यम से भी निगरानी बरकरार है.
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि संभल शहर के आसपास के देहात क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने जिम्मेदार लोगों से संवाद किया है, जिसमें अपने-अपने गांव की मस्जिद में ही नमाज अदा करने की अपील की गई है. उलमा से भी लगातार यही अपील कराई जा रही है. पुलिस जुमे की नमाज को लेकर सतर्क है.