होली से पहले संभल के बहजोई मुख्यालय पर लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल और त्योहार से जुड़ी सामग्री के स्टॉल लगाए. लेकिन बिक्री उम्मीद से कम रही.
जब DM संभल राजेंद्र पेंसिया को इस बारे में पता चला, तो वो खुद स्टॉल पर पहुंचे और महिलाओं का सामान बेचने के लिए मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने ग्राहकों को आवाज लगाकर बुलाया और हर्बल गुलाल व अन्य सामग्री बेचने लगे.
DM ने महिलाओं के साथ बेचे हर्बल गुलाल
DM को खुद सामान बेचते देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते 80 हजार रुपये का माल बिक गया. स्टॉल पर खड़ी महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. इस पहल ने लखपति दीदी योजना को नई पहचान दी और महिलाओं का उत्साह बढ़ाया. डीएम का यह अनोखा अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे
प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. DM संभल की इस पहल से यह योजना और भी प्रभावी बनती दिखी.संभल में इस बार होली का उल्लास कुछ अलग ही नजर आ रहा है.संभल में इस बार भगवा गुलाल की मांग बढ़ी है.