श्रावस्ती की छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा समीर, बोला – निकाह करो वरना फोटो वायरल करूंगा!

श्रावस्ती :  समीर ने झांसे में लेकर पहले सहपाठी को प्रेमजाल में फंसाया.अब धर्म-परिवर्तन करके निकाह करने का दबाव बना रहा है.मामले में पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है.

यूपी के श्रावस्ती में एक युवक अपनी सहपाठी पर धर्म परिवर्तन करके उसके साथ निकाह करने का दबाव बना रहा है.मना करने पर उसके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है। इससे पीड़िता व उसका परिवार दहशत में है.उन्होंने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

 

घटना इकौना थाना क्षेत्र की है.युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि वह क्षेत्र के एक महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है.उसके साथ क्षेत्र के ही कबीर नगर मोहल्ला निवासी समीर अहमद भी पढ़ता है। समीर ने पहले उससे दोस्ती की.फिर, झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया.

आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए

इसके बाद आरोपी अक्सर उसे एकांत में बुलाता और गलत काम करने का प्रयास करता.मना करने पर जबरन छेड़छाड़ करता.बीती 27 अप्रैल को उसने इकौना के पास नहर की पटरी के पास बुलाया। वहां पर जबरन छेड़छाड़ की.आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिया.

जान से मारने की दे रहा धमकी

पीड़िता ने बताया कि अब आरोपी धर्म परिवर्तित करके उसके साथ निकाह करने का दबाव बना रहा है.मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है.साथ ही आपत्तिजनक फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी भी दे रहा है.पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements