रायबरेली: कल यानी 2 अगस्त को किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की जाएगी. जिले में 4.18 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा. उनके खाते में सम्मान निधि के दो-दो हजार रुपये पहुंचेंगे. कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि 2 अगस्त को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में पीएम मोदी वाराणसी से किसानों को सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इसके क्रम में जनपद स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. जहां किसानों को पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा.
इसके अलावा ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे. इसके लिए सभी को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 4.18 लाख किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आएगी.