कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार के एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे और छात्रों से संवाद किया. इस दौरान दिन भर काफी राजनीतिक उतार चढ़ाव भी रहे. अंबेडकर छात्रावास में संवाद कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने वहां छात्रों को संबोधित किया, वो पैदल ही पीछे के रास्ते से छात्रावास में दाखिल हुए. उनके इस तरह जबरदस्ती हॉस्टल में घुसने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. वो गुंडागर्दी करने पर उतर गए हैं.
‘देश के नेता प्रतिपक्ष इस तरह की बोली बोल रहे’
सम्राट चौधरी ने कहा, “अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के नेता प्रतिपक्ष इस तरह की बोली बोल रहे हैं, इस तरह गुंडागर्दी करने पर उतर गए हैं. बिहार सरकार योजना को लेकर ही कभी हम छात्रावास में जाते हैं. किसी राजनीतिक बैठक के लिए किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की ओर जा रहा है.