Samsung ने आखिरकार Galaxy Unpacked Event की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. Samsung का यह इवेंट 22 जनवरी 2025 को होने जा रहा है. इस इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S25 सीरीज से पर्दा उठाया जाएगा, जिसमें Samsung Galaxy S25 ultra भी लॉन्च होगा.
15 दिन बाद होने वाले इस इवेंट का प्री रिजर्वेशन शुरु हो चुका है, जिसके लिए सिर्फ 1,999 रुपये की पेमेंट करने होगी, जो रिफंडेबल है. प्री-रिजर्व करने वालों को 5 हजार रुपये तक के बेनेफिट्स मिलेंगे.
Samsung Galaxy S25 सीरीज में ये होंगे फोन
Samsung Galaxy S25 सीरीज के तहत कुल तीन स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं. इनमें से एक स्टैंडर्ड वेरिएंट Samsung Galaxy S25, दूसरा Samsung Galaxy S25 Plus और तीसरा और फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S25 Ultra होगा, जिसका बहुत से लोगों को इंतजार भी है. इस साल Galaxy S25 Slim भी लॉन्च हो सकता है, जिसका मुकाबला Apple iPhone 17 Air से होगा.
भारत में कितने बजे होगा samsung galaxy unpacked event?
galaxy unpacked event अमेरिका के san jose में आयोजित होगा. भारतीय समयनुसार यह इवेंट भारत में 22 जनवरी रात 10:30 पर लाइव ब्रॉडकास्ट होगा. अन्य साल की तरह इस साल का लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट Samsung की वेबसाइट और कंपनी के YouTube चैनल्स पर देखा जा सकता है.
मिलेगा ये पावरफुल प्रोसेसर
samsung galaxy s25 सीरीज के सभी वेरिएंट के अंदर न्यू snapdragon 8 elite प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. इस बार हैंडसेट में स्पोर्ट्स राउंडेड एजेस देखने को मिल सकते हैं. पुराने वर्जन की तुलना में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के अंदर यूजर्स को न्यू कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जो पुराने वर्जन की तुलना में काफी अलग और बेहतर होंगे. आने वाले दिनों में इस हैंडसेट के और फीचर्स पर से खुलासा हो सकता है.