सैमसंग ने अपने तमाम प्रोडक्ट्स पर फेस्टिव ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी AI पावर्ड होम अप्लायंस पर ऑफर दे रही है, जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में AC, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और दूसरे होम अप्लांयस खरीद सकते हैं. कंपनी फेस्टिव ऑफर के तहत कई बेनिफिट्स दे रही है.
यूजर्स को डिस्काउंट के साथ वारंटी भी ऑफर के रूप में मिल रही है. ये सभी ऑफर्स 31 मार्च तक उपलब्ध होंगे. इनका फायदा सिर्फ सैमसंग के स्टोर्स पर ही नहीं दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी मिलेगा. आइए जानते हैं सैमसंग के फेस्टिव ऑफर्स की डिटेल्स.
होम अप्लायंस पर क्या है ऑफर?
ये ऑफर्स 31 मार्च तक सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, पॉपुलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. फेस्टिव सेल के तहत कंपनी 48 फीसदी तक का डिस्काउंट चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर दे रही है. इसके तहत 8500 रुपये तक का डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहा है.
कंपनी 20 हजार रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है. आप यहां से जीरो डाउनपेमेंट पर भी प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी कुछ प्रोडक्ट्स पर एक्सटेंडेड वारंटी और इंस्टॉलेशन ऑफर दे रही है.
मिलेगी एक्सटेंडेड वारंटी
सैमसंग फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पर दो साल की एक्सटेंडेड और कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी दे रही है. ये वारंटी 499 रुपये के सैमसंग केयर प्लस के साथ मिलेगी. इसके अलावा रेफ्रिजरेटर पर भी एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है. कंपनी 449 रुपये और 349 रुपये की कीमत पर ये वारंटी अलग-अलग मॉडल्स पर दे रही है.
इसके अलावा ब्रांड रेफ्रिजरेटर डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर और वॉशिंग मशीन के डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 20 साल की वारंटी दे रहा है. माइक्रोवेव्स पर 10 साल की वारंटी मिल रही है. वहीं 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी एयर कंडीशनर पर मिल रही है. कंपनी Bespoke AI Wind Free AC मॉडल्स के साथ फ्री इंस्टॉलेशन दे रही है.