साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज भारत में टीवी की नई रेंज लॉन्च की हैं. इस रेंज में Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV मॉडल शामिल हैं. बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस में हुए ‘अनबॉक्स एंड डिस्कवर’ इवेंट में पेश किए गए ये टीवी 55 इंच से लेकर 98 इंच साइज में अवेलेबल हैं.
सैमसंग का कहना है कि नए टीवी कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस हैं. AI से विजुअल एक्सपीरियंस बढ़ जाता है. साउंड में भी AI का इस्तेमाल किया गया है, जो बैकग्राउंड नॉइज को डिटेक्ट करके ऑटोमैटिकली वॉल्यूम एडजस्ट कर देता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गेमर्स के लिए AI गेम मोड इन टीवी में दिया गया है. इसकी मदद से पिक्चर क्वॉलिटी और साउंड क्वॉलिटी को इन्हांस किया जा सकता है. इनमें 4K और 8K का डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है. इनकी शुरुआती कीमत 1.40 लाख है. आइए टीवी के तीनों मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
सैमसंग की Neo QLED 8K रेंज की कीमत 3,19,990 रुपए से शुरू होती है, Neo QLED 4K रेंज की कीमत 1,39,990 रुपए से और OLED रेंज की कीमत 1,64,990 रुपए से शुरू होती है. ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं.
कंपनी इन्हें प्री-ऑर्डर करने पर मॉडल के आधार पर 20% तक का कैशबैक, 79,990 रुपए तक का फ्री साउंडबार, 59,990 रुपए का फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर, 29,990 रुपए का एक म्यूजिक फ्रेम दे रही है. इंट्रोडक्ट्री प्राइस और ऑफर 30 अप्रैल तक अवेलेबल हैं.
*सैमसंग नियो QLED 8K रेंज में AI फीचर्स*
• Neo QLED 8K रेंज में AI पिक्चर टेक्नोलॉजी, AI अपस्केलिंग प्रो, AI मोशन एन्हांसर प्रो, रियल और डेप्थ एन्हांसर प्रो, AI कस्टमाइजेशन मोड और AI एनर्जी मोड जैसे कई AI फीचर्स शामिल हैं.
• AI पिक्चर टेक्नोलॉजी फेस एक्सप्रेशन्स और अन्य बारीकियों के साथ क्लीयर और नेचुरल डिटेल्स के साथ टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर बनाती हैं.
• AI मोशन एन्हांसर प्रो खेल जैसे फास्ट स्पीड वाले कंटेंट के दौरान क्लीयरिटी को बढ़ाने के लिए एक एडवांस्ड मोशन डिटेक्शन एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है. इससे यूजर्स को हर पल का आनंद लेने में मदद मिलती है. मैच के दौरान, यह बिना किसी डेफोरमिटी के गेंद को ट्रैक करने में मदद करता है, जिससे यूजर को लगता है कि वे स्टेडियम में लाइव मैच देख रहे हैं.
• रियल डेप्थ एन्हांसर प्रो तस्वीर में लाइवलीनेस और डेप्थ लाता है.
• AI साउंड टेक्नोलॉजी एक्टिव वॉइस एम्प्लीफायर प्रो के साथ सटीक ऑडियो देने में मदद करती है. ये बैकग्राउंड नॉइस का पता लगाता है और टीवी के वॉल्यूम को अपने आप एडजस्ट करता है.
• ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो ऑन-स्क्रीन एक्शन के साथ ऑडियो को सिंक करके, ज्यादा डायनैमिक और आकर्षक ऑडियो-विजुअल इफेक्ट जेनरेट करता है.
• एडेप्टिव साउंड प्रो क्लीयर और वाइब्रेंट साउंड के लिए कंटेंट और कमरे की जरूरत के मुताबिक ऑडियो को एडजस्ट करके ऑडियो को और बेहतर बनाता है.
• AI एनर्जी मोड इसमें टीवी अपनी जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिसिटी कंजम्पशन करती है.