बुरहानपुर में रेत माफिया की घोर गुंडागर्दी, ट्रैक्टर छीना और युवक को बोनट पर लटकाया

बुरहानपुर जिले में रेत माफिया की गुंडागर्दी का एक और भयावह मामला सामने आया है। ताप्ती और मोहना नदी के आसपास रेत के अवैध कारोबार में लगे ठेकेदारों के गुर्गों ने 19 सितंबर की रात चिल्लारा निवासी रामकिशन राठौर का रेत से भरा ट्रैक्टर जबरन छीन लिया। मामला बोदरली गांव में हुआ, जिसे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद किया गया।

घटना के अनुसार, ट्रैक्टर संख्या एमपी-68 जेडसी 4486 चिल्लारा से रेत भरकर जा रहा था। ठेकेदार के कर्मचारी बोलेरो वाहन से पहुंचे और चालक अर्जुन को जबरन नीचे उतारकर ट्रैक्टर अपने कब्जे में लेने लगे। रामकिशन ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की और खुद वाहन के बोनट पर लटक गया, लेकिन आरोपितों ने ट्रैक्टर नहीं रोका। कुछ दूरी पर रामकिशन नीचे गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। सौभाग्य से पीछे से आ रहे अन्य वाहनों के पहिए उसके ऊपर से नहीं गुजरे, जिससे उसकी जान बच गई।

पीड़ित ने शाहपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई और इसके साथ ही मंगलवार को कलेक्टर हर्ष सिंह से भी घटना की रिपोर्ट दी। स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि रेत माफिया ने पूरी नदी और नालों को खोखला कर दिया है और उनका अवैध वसूली का तरीका बेहद खतरनाक है।

शाहपुर थाना पुलिस ने रामकिशन की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 125-ए के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, अब तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना प्रशासनिक लापरवाही और रेत माफिया की हिंसक गतिविधियों की गंभीरता को उजागर करती है।

स्थानीय लोग और प्रशासनिक हलके इस मामले में गंभीर चेतावनी दे रहे हैं कि अगर आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं। यह घटना यह स्पष्ट संदेश देती है कि अवैध रेत उत्खनन और माफियाओं की गुंडागर्दी रोकने के लिए सख्त निगरानी और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।

Advertisements
Advertisement