Vayam Bharat

पन्ना में रेत माफिया के हौसलें बुलंद, 25 डंपर और 5 LNT मशीनें छीन ले गए, अधिकारी ताकते रहे मुंह

पन्ना: मध्य प्रदेश में रेत माफिया कितना बेखौफ हो गया है, ये पन्ना जिले में देखने को मिला पन्न जिले के केन नदी में अवैध खनन करने वाले रेत माफियाओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. बड़े पैमाने पर उनकी मशीनें और गाड़ियां जब्त कर ली, लेकिन कुछ ही घंटों में दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर स्थानीय माफियाओं के गुंडे विभागीय कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से जब्त किए गए ट्रक, डंपर, एलएनटी मशीनें छीन ले गए. इस दौरान प्रशासन बस बेबस और लाचार होकर सिर्फ देखता रहा गया.

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार, 17 मई को पन्ना में माफिया के सामने प्रशासन बेबस और लाचार दिखा. बता दें कि पन्ना और छतरपुर जिले की सीमा से बहने वाली अजयगढ़ स्थित केन नदी में व्यापक तौर पर अवैध खनन किया जाता है. केन नदी के पानी के बहाव को रोककर और नदी के अंदर अवैध अस्थाई पुल बनाकर माफिया नदी की सीना छलनी कर अवैध रेत उत्खनन करते हैं.

अब तक पन्ना में रेत घाटों के ठेके किसी को अलॉट नहीं किए गए हैं और नदी के दूसरी ओर छतरपुर जिले में ठेका एक जानी-मानी कंपनी के नाम है, लेकिन दबंग नदी की मजधार को पार कर पन्ना की सीमा में घुस कर अवैध उत्खनन कर रहे हैं.

वहीं अवैध खनन की सूचना मिलने पर कल तड़के अजयगढ़ क्षेत्र के एसडीएम कुशल सिंह गौतम, अपने तहसीलदार, RI, पटवारी की लेकर दबिश देने पहुंचे थे, जहां अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीरा पुल के पास एसडीएम ने अवैध खनन होते पाया. जहां 6 एलएनटी मशीनों से पन्ना की सीमा में रेत का खनन हो रहा था.

विवाद की स्थिति देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था. SDM के अनुसार कार्रवाई के बाद कागजी काम तहसीलदार और अन्य कर्मचारी कर रहे थे. पन्ना किसी मीटिंग के लिए SDM रवाना हो गए. कुछ देर बाद तहसीलदार का फोन SDM के पास आया कि लगभग 15 वाहनों में माफिया के लोग आए और 20 ट्रकों को ले गए. यह भी बताया गया कि यह क्षेत्र हिनौता थाना क्षेत्र जिला छतरपुर में आता है, इसलिए वहां जब्ती की कारवाई होगी. बता दें कि इसका परिणाम ये हुआ कि ये गाड़िया भागने में सफल हो गईं और प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ देखते रह गए.

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जो गाड़िया भाग गई उनका हम कुछ नहीं कर सकते, जो वाहन जब्त है उन पर अवैध खनन के प्रकरण के तहत कार्रवाई की जाएगी. छतरपुर जिले में एक वैध रेत खदान संचालित है.

वहीं क्षेत्र के थाना प्रभारी का कहना है कि चार LNT पोकलेन मशीन, दो डंफर और एक ट्रक SDM द्वारा सुपुर्दगी में दिया है, जिसे बीरा पुलिस चौकी में अभिरक्षा में रखा गया है. डंफर के भगाने के मामले में टी आई ने कहा कि जैसा एसडीएम अपना प्रतिवेदन देंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements