Vayam Bharat

CG में रंगे हाथों पकड़ाए जाने पर झल्लाए रेत तस्कर, फारेस्ट टीम के साथ धक्का-मुक्की कर हो गए फरार…

राजनांदगांव: जिले के छुरिया इलाके के झिंझारी जंगल में फारेस्ट टीम द्वारा रेत तस्करों को पकड़ा गया. जिसके बाद तस्करों ने धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की. मारपीट का भी प्रयास किया और पीछा छुड़ाकर तस्कर वहां से भाग गए.

Advertisement

 

मिली जानकारी के अनुसार, झिंझारी जंगल में भारी मात्रा में रेत तस्करी होने की सूचना फारेस्ट विभाग को मिली. जिसके बाद डिप्टी रेंजर रोशन मोहम्मद खान तत्परता से अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां देखा गया कि तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रेत लोड हो चुकी है और वहां से जाने की तैयारी चल रही थी. तुरंत ही फारेस्ट टीम ने उन्हें पकड़कर ट्रॉलियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की.

 

तभी आरोपी उत्तम गोड़, विनोद साहू, रामदास साहू सहित अन्य ने उनसे विवाद शुरू कर दिया. धक्का मुक्की करते हुए जमकर गाली गलौज की. जब्त ट्रैक्टर ट्रॉलियों से रेत खाली कर उसे अपने साथ ले गए. इसके बाद वन टीम ने छुरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई. सभी आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

Advertisements