Vayam Bharat

संदीप घोष पर मेल नर्स ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप, हांगकांग की अदालत तक पहुंचा था मामला

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर ​के साथ हुए रेप और मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सीबीआई की रडार पर हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी उनके काले कारनामों की परतें उधेड़ने में जुटी है. इस बीच संदीप घोष को लेकर 2017 में हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट वायरल हो रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल घोष पर हांगकांग में एक मेल नर्स को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा था.

Advertisement

यहां तक कि उस मेल नर्स की शिकायत पर संदीप घोष को अदालत में भी घसीटा गया. इस रिपोर्ट को लेकर कोलकाता के कुछ डॉक्टरों से बातचीत की गई. उन्होंने पुष्टि की कि साउथ मॉर्निंग चाइना पोस्ट की वह रिपोर्ट आरजी कर अस्पताल वाले संदीप घोष के बारे में ही है. एशिया टाइम्स का एक अन्य लेख भी इस घटना की पुष्टि करता है. इस लेख में कॉव्लून सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट की कार्यवाही के बारे में भी जिक्र है, जहां अदालत ने संदीप घोष को बरी कर दिया था.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने 29 मई, 2017 को संदीप घोष के बारे में यह रिपोर्ट पब्लिश की थी. इसके मुताबिक, ‘मेल नर्स ने आरोप लगाया था कि याउ मा तेई स्थित क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में जब वह कपड़े बदल रहा था, तो हड्डी रोग विशेषज्ञ संदीप घोष ने उसके बाएं Butt को थपथपाने और उसके निजी अंगों को छूने की कोशिश की और पूछा- Do You Like This?’ संदीप घोष एक क्लिनिकल अटैचमेंट प्रोग्राम में भाग लेने हांगकांग गए हुए थे. हालांकि, मेल नर्स द्वारा खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया था.

संदीप घोष ने कॉव्लून सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया था कि यह घटना एक गलतफहमी थी. उन्होंने कहा था, ‘मैं उस सुबह उठा तोर पाया कि मेरा दाहिना कंधा फिर से डिस्लोकेट हो गया है- मेरे साथ यह समस्या बार-बार होती है. इसलिए मैंने अपनी बिल्डिंग के लोगों से मदद मांगी. उनमें से एक नर्स भी था, वह मुझे समझ नहीं पाया और 15 सेकंड के भीतर वहां से चला गया. मैं उसे बता रहा था कि डिस्लोकेट कंधे को कैसे ठीक कर सकते हैं, इस दौरान गलती से मेरा हाथ उसके कूल्हे से छू गया. मैंने उससे कहा था- Do It Like This, जिसे उसने Do You Like This समझा.’ कोर्ट ने संदीप घोष के तर्क को स्वीकार करते हुए उन्हें रिहा कर दिया था.

Advertisements