इटावा : भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व गृह मंत्री संगीत सोम इटवा पहुंचे. जहां पर उन्होंने पार्टी के लोगों से मुलाकात की तो वहीं समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम भी किया.
संगीत सोम ने इटावा में मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने सपा को दलित विरोधी बताते हुए मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र में एक दलित महिला की हत्या का जिक्र किया.
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सपा के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह घटना समाजवादी पार्टी के असली चेहरे को उजागर करती है और इस बार करहल में दलित समुदाय ने सपा के खिलाफ वोट किया है.
संगीत सोम ने सपा सरकार में हुई गुंडागर्दी और महिलाओं की असुरक्षा को भी उजागर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के शासन में अपराधियों ने मनमानी की और गरीबों की ज़मीन पर कब्जा किया. उनके अनुसार, 2017 में बीजेपी सरकार बनने के बाद महिलाओं को सुरक्षा मिली और माफिया तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.
संगीत सोम का कहना था कि उत्तर प्रदेश में अब अपराध कम हो गए हैं और सभी वर्गों के लोग बीजेपी के साथ हैं, इसलिए इस चुनाव में बीजेपी को फिर से जीत मिलेगी.