अयोध्या: विजयदशमी का पर्व इस बार ऐतिहासिक बनने जा रहा है. 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर अयोध्या धाम के राम कथा पार्क में शताब्दी वर्ष का भव्य शुभारंभ होगा. संघ ने आयोजन स्थल को विशेष रूप से ‘रामलला अशोक सिंहल नगर’ नाम दिया है.
इस अवसर पर संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मुख्य उद्बोधन देंगे, जबकि अध्यक्षता ऋषभदेव जन्मभूमि दिगंबर जैन बड़ी मूर्ति अध्यक्ष एवं पीठाधीश रवींद्र कीर्ति स्वामी करेंगे. कार्यक्रम की कमान महानगर संघचालक विक्रमा प्रसाद और महानगर कारवाह देवेंद्र को सौंपी गई है.
पंच परिवर्तन पर जोर
संघ का यह आयोजन केवल जश्न तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें पंच परिवर्तन अभियान को गति दी जाएगी. स्वयंसेवक घर-घर और गांव-गांव जाकर लोगों को सामाजिक सद्भाव, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के लिए प्रेरित करेंगे.
पूर्ण गणवेश अनिवार्य
इस आयोजन में शामिल होने के लिए स्वयंसेवकों को पूर्ण गणवेश पहनना अनिवार्य होगा. बिना गणवेश के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके लिए जनसंपर्क अभियान के दौरान स्वयंसेवकों की तैयारियों को लगातार जांचा-परखा जा रहा है.
सुबह 8 बजे होगा आगाज
विजयदशमी पर सुबह 8 बजे कार्यक्रम का आगाज होगा. स्वयंसेवकों और आमंत्रित अतिथियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय से आधा घंटा पहले आकर अपना स्थान ग्रहण कर लें. संघ के मुताबिक यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक नए सामाजिक अभियान की शुरुआत है. बीते 100 वर्षों में राष्ट्र निर्माण, विचारधारा के उत्थान और सामाजिक समरसता के लिए किए गए कार्यों का यह स्मरण भी होगा.