भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बयान सामने आया है. संघ ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर से देश की हिम्मत बढ़ी है. साथ ही उन्होंने सेना की इस कार्रवाई को लेकर कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ यह एकदम ठीक एक्शन है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के बाद भारत ने 6-7 मई को पाकिस्तान पर ऑपेरशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान को यह बात समझा दी कि आतंक के खिलाफ भारत चुप नहीं बैठेगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और इन्हें ढेर कर दिया. इसी के बाद पाकिस्तान ने भी गुरुवार रात को भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश को अंजाम दिया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा, पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थक इकोसिस्टम पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन. हिंदू यात्रियों के हत्याकांड में आहत परिवारों को और पूरे देश को न्याय दिलाने के लिए हो रही इस कार्रवाई ने पूरे देश के स्वाभिमान और हिम्मत को बढ़ाया है.
हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों , उनका ढांचा और सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए जरूरी और अपरिहार्य कदम है. राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश तन-मन-धन से देश की सरकार और सैन्य बलों के साथ खड़ा है.
पाकिस्तान को लेकर क्या कहा?
संघ ने पड़ोसी देश की निंदा करते हुए कहा, पाकिस्तानीं सेना के भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों एवं नागरिक बस्ती क्षेत्र पर किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं और जो इन हमलों का शिकार हुए, उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.
पूरे देश से की अपील
संघ ने आगे कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर पूरे देशवासियों से अपील करता है कि शासन और प्रशासन की तरफ से दी जा रही सभी सूचनाओं का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करें. इस के साथ-साथ इस अवसर पर हम सब को अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता और समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें.
संघ ने कहा, पूरे देशवासियों से अनुरोध है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना और प्रशासन के लिए जहां भी, जैसी भी जरूरत हो, हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहे और राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल प्रदान करें.
भारत ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब
पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के 15 इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने पाक के इन मंसूबों को पूरी तरह से फेल कर दिया. चुटकियों में पाकिस्तान की 50 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन मार गिराए गए. इसी के साथ न सिर्फ भारत ने पाकिस्तान के हमले को फेल किया बल्कि उस पर जवाबी एक्शन भी लिया. देश ने पाकिस्तान के 8 शहरों पर हमला किया और एक बार फिर उसकी कमर तोड़ दी.