रायपुर। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में संगवारी फाउंडेशन, रायपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण रायपुर के संत कबीर दास वार्ड स्थित कबीर कुटी में आयोजित किया गया, जहां पार्षद डॉ. मनमोहन मनहरे ने प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर समाजसेवी अमर बंसल और डॉ. पूरन साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. मनमोहन मनहरे ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। वहीं, अमर बंसल ने महिलाओं द्वारा स्वरोजगार और स्वावलंबन की ओर बढ़ाए गए कदमों की सराहना की। संगवारी फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक सुब्रत चाकी ने संस्था का परिचय दिया और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
25 महिलाओं ने सीखा सिलाई का हुनर
यह प्रशिक्षण संगवारी फाउंडेशन, मानिकपुरी कबीरपंथ साख सहकारी एवं वेनमार्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें 25 महिलाओं ने सिलाई के बारीक गुर सीखे। इस बैच में माधवी निषाद प्रथम, ममता देवांगन द्वितीय एवं यामिनी साहू तृतीय स्थान पर रहीं। प्रशिक्षक के रूप में बलदेव देवांगन ने महिलाओं को मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का संचालन दिग्विजय भाकरे ने किया, जबकि इस अवसर पर जगजीवन दास मानिकपुरी, राहुल देव पंत, राजमोहन बाग, जी.आर. जगत, जयेश पांचाल, भावेश सेन, नामित साहू, धर्मेंद्र कौशिक, शत्रुघ्न दास मानिकपुरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक नया मंच प्रदान किया, जिससे वे अपने हुनर के बल पर खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकेंगी।