भागलपुर: जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बार फिर आपसी रंजिश हिंसक रूप ले बैठी. सन्हौला बस स्टैंड के पास हुलिया गांव निवासी पुरुषोत्तम झा पर तीन लोगों ने अचानक हमला कर दिया.जानकारी के अनुसार, पुरुषोत्तम झा अपने होटल के स्टाफ को पेमेंट देने के लिए सन्हौला बाजार गए थे. तभी पहले से घात लगाकर बैठे राजीव झा, सैलू झा और मूसो झा ने उन पर लाठी और हॉकी से ताबड़तोड़ वार कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुरुषोत्तम और राजीव झा के बीच पहले पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था, जिसका निपटारा थाना स्तर पर हो चुका था.बावजूद इसके यह हमला अचानक हुआ, जिससे इलाके में तनाव फैल गया.हमले में पुरुषोत्तम झा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई है.
घायल के चाचा बालमुकुंद झा ने बताया कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित हमला था. उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.फिलहाल क्षेत्र में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.