अयोध्या : महिला विद्यालयों में लगेगी सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, राम राज्य अयोध्या फाउंडेशन की पहल

अयोध्या : महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में राम राज्य अयोध्या फाउंडेशन ने एक सराहनीय कदम उठाया है.’नारी नवोदय अभियान’ के अंतर्गत महानगर के विद्यालयों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

शनिवार को गुरु नानक स्कूल और राजा राम मोहन राय पीजी कॉलेज में मशीनों की स्थापना के साथ इस अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई.इस मौके पर सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में फाउंडेशन के संस्थापक एवं भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि यह सुविधा कक्षा 6 से ऊपर की छात्राओं के लिए पूरी तरह सुलभ और उपयोगी होगी.

 

यह होगी व्यवस्था:

  • हर वेंडिंग मशीन में 35 सैनिटरी पैड की क्षमता होगी
  • छात्राएं केवल पाँच रुपये के सिक्के से पैड प्राप्त कर सकेंगी
  • रिफिलिंग का जिम्मा विद्यालय प्रशासन का होगा, जो एकत्र की गई राशि से मशीनों की पुनः पूर्ति करेगा
  • यह सुविधा निःशुल्क स्थापना के साथ दी जा रही है

हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि यह पहल केवल स्वच्छता को बढ़ावा नहीं देगी, बल्कि किशोरियों में आत्मविश्वास और जागरूकता भी बढ़ाएगी .मासिक धर्म को लेकर समाज में व्याप्त झिझक को दूर कर यह अभियान नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है

स्वास्थ्य, स्वच्छता और वैभवशाली अयोध्या के निर्माण की दिशा में यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है.फाउंडेशन का लक्ष्य है कि आने वाले महीनों में शहर के सभी महिला विद्यालयों को इस सुविधा से जोड़ा जाए.

 


 

Advertisements