जीतते ही राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद बनीं संजना जाटव ने किया जोरदार डांस, वीडियो वायरल

राजस्थान की भरतपुर से बड़ी जीत हासिल करने वाली कांग्रेस की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी संजना जाटव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चुनाव में विजय मिलने के बाद संजना जाटव अपने समर्थकों के साथ उसका जश्न मनाते हुए डांस कर रही हैं जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वो अभी सिर्फ 25 साल की हैं.

संजना जाटव के डांस करने के दौरान बैक ग्राउंड में उन्हीं के प्रचार अभियान का एक गाना बज रहा है जिस पर सभी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. अब अगर बात भरतपुर लोकसभा सीट की करें तो यहां से संजना जाटव ने 51983 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप कोली को इस लोकसभा चुनाव में पटखनी दी है.

चुनाव में जीत दर्ज करने वाली संजना जाटव को जहां 579890 वोट मिले वहीं रामस्वरूप कोली को 527907 वोट मिले थे. वहीं बीएसपी ने भी इस सीट से महिला उम्मीदवार अंजिला जाटव को ही मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा. अंजिला जाटव को दस हजार से भी कम वोट मिले. उन्हें कुल 9508 वोट से ही संतोष करना पड़ा.

Advertisements
Advertisement