Vayam Bharat

संजय दत्त ने बागेश्वर धाम में बालाजी महाराज के लिए दर्शन, आशीर्वाद लेकर बोले- यहां बार-बार आता रहूंगा

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त काफी धार्मिक हैं. एमपी के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में 15 जून 2024 की शाम को संजय, अपनी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन किए. 15 जून की दोपहर 4 बजे संजय दत्त, मुंबई से निकले थे. शाम साढ़े 6 बजे वो खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर एक्टर का धाम परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया.

Advertisement

इसके बाद संजय दत्त गाड़ी में सवार होकर बागेश्वर धाम पहुंचे. संजय दत्त ने सबसे पहले भगवान बालाजी के दर्शन किए और परिक्रमा लगाकर माथा टेका. इसके बाद उन्होंने धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलकर उनका भी आशीर्वाद लिया. संजय दत्त ने बागेश्वर धाम आकर कहा कि यह देश और दुनिया के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं. महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं. उनके साथ जो वक्त बिताया, वह मेरे जीवन का सबसे अच्छे वक्त में से एक है. मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा. यह अद्भुत स्थान है. बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस स्थान पर बनी हुई है.

बता दें कि संजय दत्त बहुत कम ट्रैवल करते हैं. मुंबई में रहकर वो अपनी फिटनेस और फिल्मों पर ध्यान देते हं. अक्सर ही संजय दत्त अपने जिम वीडियोज सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर करते नजर आते हैं. इतनी उम्र होने के बावजूद उन्हें एक्सरसाइज को लेकर काफी सतर्क होते देखा गया है. फैन्स भी उनको अपना इंस्पीरेशन मानते हैं. साथ ही उनकी सराहना भी करते हैं.

Advertisements