बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 16 जनवरी को हुए हमले घायल हुए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी सर्जरी के साथ ही अन्य ट्रीटमेंट भी किया गया. सैफ बीते दिन मंगलवार (21 जनवरी) को पांच दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे. फिलहाल वे अगले कुछ दिनों तक अपने घर पर आराम ही करेंगे. डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट की सलाह दी है. इस बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान का वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल खड़े किए हैं.
संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फंसा था. लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला. यह सब 16 जनवरी की बात है. आज 21 जनवरी है.अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ़ 5 दिन में? कमाल है!
डॉक्टरों का कहना था कि
सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था।
संभवत: अंदर ही फँसा था।
लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला।
यह सब 16 जनवरी की बात है।
आज 21 जनवरी है।
अस्पताल से निकलते ही इतना फिट ?
सिर्फ़ 5 दिन में ?
कमाल है !#SaifAliKhan pic.twitter.com/7tCT9g0jx8— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) January 21, 2025
16 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला
16 जनवरी को घर पर हुए हमले में घायल एक्टर सैफ अली खान बुरी तरह घायल हुए थे. उनके शरीर पर कई चोटें थीं. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली है. जहां उनकी सर्जरी भी हुई है. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. इस दौरान उनका हाल-चाल जानने के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे थे.
बता दें कि सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद रोहिल्ला फकीर को गिरफ्तार किया गया है.
क्राइम सीन किया गया रिक्रिएट
सैफ पर हुए हमले की जांच हर एंगल से की जा रही है. पुलिस मामले में कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाहती है. यही कारण है कि हर एक पहलू को जांचा जा रहा है, मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को अपने साथ लेकर पूरा क्राइम सीन रिक्रिएट किया. ताकि पूरी घटना को समझा जा सके. इसके अलावा इस मामले में घर के मौजूद अन्य स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है.