उत्तर प्रदेश : सरकार के मंत्री संजय निषाद आज जनपद गाजीपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण करने के लिए पहुंचे उसके पहले उन्होंने मीडिया के साथ प्रेस वार्ता किया और प्रेस वार्ता के दौरान जीएसटी में आज हुए नए बदलाव को लेकर बताया कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की जो सोच जन कल्याण की रही है आज उसे धरातल पर लाया है आज का यह फैसला आम जन के कल्याण के लिए है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो वैभवशाली बड़े लोग और व्यापारी होंगे वह लोग टैक्स देंगे और उसे निचले पायदान के रहने वाले लोगों का कल्याण होगा ऐसे में आज उन्होंने उसे परिकल्पना को पूरा किया जो आम जरूरत की चीज हैं उस पर टैक्स का स्लैब कम कर देने का कार्य किया है. और इसके लिए मैं पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं.
भाजपा के कुछ नेताओं के द्वारा घटक दल के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है इस पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जो शब्द है बड़ा बड़प्पन वाला शब्द है यदि कोई अमर्यादित हो जाए तो उसके लिए यह शब्द गाली जैसा हो जाता है हमेशा अपने खून के रिश्ते को कायम रखना चाहिए हम निषाद राज के वंशज हैं उन्होंने कहा कि आज समाज को नेता नहीं नीति चाहिए और नीति को बनाने के लिए निषाद पार्टी पैदा हुई है और हमारा नीति आरक्षण में है जो पूरा होकर रहेगा.
छात्रों पर हुए लाठी चार्ज और राजभर के बयान को लेकर छात्रों के विरोध को लेकर कहा कि राजभर हमारे बड़े भाई और बड़े नेता हैं और आज उनके बयान को लेकर किसी को आपत्ति है तो लोकतांत्रिक तरीके से बातचीत होना चाहिए था लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सभी को है लेकिन शालीनता और संयम के साथ होना चाहिए आज के दिन में भैया सबके लिए शिक्षा स्वास्थ्य सहित बुनियादी मुद्दा की चर्चा करते हैं और हम छात्रों से भी कहना चाहेंगे कि वह हिंसा की बजाय संवाद का रास्ता अपनाएं राजभर जी की सदैव गरीब वंचित और पिछड़ों की आवाज उठाते रहे और उनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है गलत प्राणियों को बातचीत से दूर किया जा सकता है.
वही बलिया के विधायक केतकी सिंह की बेटी के बयान पर उन्होंने कहा कि आज के दिन में किसी पर टीका टिप्पणी करना है वहां राज्य संपत्ति का मामला था इसलिए उस पर राज्य संपत्ति को अपना बयान देना चाहिए किसी पर हमारे अधिक टिप्पणी करना और बात करना ठीक नहीं है.
बिहार में चुनाव को लेकर कहां की बिहार में भी बहार आए यह हमारी कामना है और आजकल हम निषादों को लेकर चिंतन कर रहे हैं इसलिए 14 उन पर किताबें लिखें. इस दौरान उन्होंने कहा कि दल खत्म होते हैं जिनकी कोई विचारधारा नहीं होती हम विचारधाराओं के राजनीति करते हैं हम निषाद राज के वंशज हैं यह देश संविधान से चलता है और हम संविधान की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि वह बड़े भाई की भूमिका में है वह विपक्ष के विरुद्ध चट्टान की तरह खड़े हैं और फर्जी पड़ा की हवा निकाल दिए हैं कुछ चुटकुले इंपॉर्टेंट नेता है जो जो इस तरह का कार्य करते हैं तो इसलिए बताना पड़ेगा नहीं कि यह कांग्रेस बसपा और सपा वाले नेता हैं जो यहां पर भी नया दबाने के लिए आ गए हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि हर धर्म में अपने धर्म का प्रचार करने का अधिकार है लेकिन संविधान में किसी भी धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है ऐसे में यदि किसी की भावनाओं को चोट पहुंचेंगे तो संविधान के दायरे में आएंगे और कार्रवाई होगी वह बुद्ध धर्म के अनुयाई हैं लेकिन बुद्ध तो हमेशा युद्ध खत्म करने का काम की है बुद्ध अशुद्ध लोगों को शुद्ध करना चाहते थे.
2027 में नए गठबंधन के सवाल पर कहा कि एनडीए का गठबंधन का 25 साल का इतिहास है और शायद इतना बड़ा गठबंधन किसी भी दल में नहीं रहा है ऐसे में दलतो दिख जाते हैं लेकिन दिल अंदर से नहीं देख पता है विपक्ष में कांग्रेस के विचारधाराओं के खिलाफ ही सभी पार्टियों का निर्माण हुआ है विपक्ष में वैसे ही फोटो खिंचवाते हैं और फिर सब अलग-अलग हो जाते हैं इन लोगों में गठबंधन होता है लेकिन इसमें से कोई मध्य प्रदेश में अलग लड़ता है तो कोई राजस्थान में तो कोई राज छत्तीसगढ़ में अलग चुनाव लड़ता है.
Advertisements