BJP से गठबंधन पर संजय निषाद का अल्टीमेटम, कहा- फायदा नहीं दिखता तो तोड़ दें रिश्ता

गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बीजेपी पर बड़ा बयान देकर सियासी हलचल मचा दी। उन्होंने साफ कहा कि अगर बीजेपी को छोटे दलों से कोई फायदा नजर नहीं आता तो गठबंधन तोड़ देना चाहिए। उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में अटकलों का दौर तेज हो गया है।

संजय निषाद ने कहा कि 2018 में जब सपा-बसपा ने हाथ मिलाया था, तब विपक्ष को ऐतिहासिक जीत मिली थी। वहीं 2022 में राजभर और पटेल समाज सपा के साथ था तो सीटों में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन जब ये दल बीजेपी के साथ आए तो योगी सरकार दोबारा बनी। उनका कहना था कि सहयोगी दलों ने बीजेपी को मजबूती दी है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद पर भी निशाना साधा और उन्हें “छुटभैया नेता” करार दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों ऐसे नेताओं से अपशब्द कहलवाए जा रहे हैं। संजय निषाद ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर निषाद समाज को गुमराह करने की कोशिश हुई तो इसका नुकसान बीजेपी को ही उठाना पड़ेगा।

संजय निषाद ने यह भी कहा कि सहयोगी दलों और उनके नेताओं का सम्मान होना जरूरी है। उन्होंने आशीष पटेल और राजभर समाज का उदाहरण देते हुए कहा कि इनकी भूमिका यूपी की राजनीति में अहम रही है। अगर बीजेपी गठबंधन पर भरोसा नहीं करना चाहती तो वह कड़ा फैसला लेकर रिश्ता खत्म कर सकती है।

उनके इस बयान ने साफ कर दिया है कि बीजेपी और निषाद पार्टी के रिश्तों में खटास बढ़ रही है। अब देखना होगा कि बीजेपी इस चेतावनी पर क्या रुख अपनाती है और आने वाले चुनावों में यह समीकरण किस तरह बदलते हैं।

Advertisements
Advertisement