सोफिया कुरैशी मामले को लेकर विजय शाह पर भड़के संजय राउत, ‘कोई भी शाह देशभक्त नहीं हो सकता, उसे नहीं हटाया गया तो…’

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर शिवेसना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ‘यह जो विजय शाह है, ऐसी ही बात करेगा. कोई भी शाह देशभक्त नहीं हो सकता है. सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बोला जा रहा है, अगर उसको नहीं हटाया जाता है तो वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.’

Advertisement

संजय राउत ने कहा, “सोफिया कुरैशी का अपमान करके विजय शाह ने राष्ट्रद्रोह किया है. पूरा देश सोफिया कुरैशी का अभिनंदन कर रहा है और विजय शाह उनके बारे में ऐसी बात कर रहे हैं. विजय शाह को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. विजय शाह ने पहले शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी आपत्तिजनक बात की थी.

इसके अलावा भारत और पाक के बीच हुए सीजफायर पर संजय राउत ने कहा कि जैसे भगवान राम जब वनवास गए थे, तब अयोध्या का राज-काज प्रभु राम के खड़ाऊ को रखकर चलाया जा रहा था, क्या वैसे ही अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जूते रखकर भारत को चला रहे हैं? जो भारत गुलामी में ब्रिटेन से नहीं डरा, आज मोदी के राज में ट्रंप से डर गया है. मोदी देश की बदनाम करा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “ट्रंप के खिलाफ कुछ भी बोलने की हिम्मत देश के प्रधानमंत्री की नहीं हो पा रही है. ट्रंप बार-बार बोल रहा है कि उसकी वजह से युद्धविराम हुआ है, ऐसा बोलने वाला वह कौन होता है. मोदी और अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए. देश से माफी मांगनी चाहिए. पीएम देश से झूठ बोल रहे हैं. हमारी फौज की टांग खींचकर पीछे लाया जा रहा है.

बीजेपी को डोनाल्ड ट्रंप यात्रा निकालनी चाहिए- संजय राउत

शिवेसना-यूबीटी नेता ने कहा कि बार-बार ट्रंप कह रहा है कि उसकी वजह से युद्धविराम हुआ है, लेकिन मोदी उसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलते. अमित शाह सिर्फ विपक्षी पार्टियों को ही तोड़ सकते हैं, इनकी औकात नहीं है कि पाकिस्तान को तोड़ सकें. बीजेपी जो यह तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इसको तो डोनाल्ड ट्रंप यात्रा निकालनी चाहिए.

Advertisements