संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर की कोर्ट में हुई पेशी, रिमांड अवधि तीन दिन और बढ़ी

रांची: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज ED की टीम ने उन्हें शनिवार को रांची स्थित PMLA की विशेष कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने ED को फिर से दोनों से पूछताछ करने की अनुमति दे दी. जिसके बाद एजेंसी दोनों को अपने साथ ले गयी. इस बार ED संजीव और जहांगीर से तीन दिनों तक पूछताछ करेगी.

Advertisement1

वही पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में कोलकाता के रजिस्टार ऑफिस इंश्योरेंस की कर्मी तापस घोष, संजीत कुमार एवं हजारीबाग के डीड राइटर मोहम्मद इरशाद को आज PMLA कोर्ट के पेश किया गया, आपको बताते चले कि तीनों की गिरफ्तारी के बाद वह तीन दिनों की ईडी रिमांड पर थे, तीनों की डिमांड अभी पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें ज्यूडिशल कस्टडी में बिरसा मुंडा कारागार भेजा गया.

Advertisements
Advertisement