दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव को लेकर प्रचार का आज आखिरी दिन है और सभी छात्र संगठन जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. कोई बड़े नेताओं को प्रचार में ला रहा है तो कोई सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है. इसी बीच एक वीडियो ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, जिसमें बॉलिवुड एक्टर संजय दत्त ABVP प्रत्याशी के समर्थन में नजर आ रहे हैं. ABVP की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त उन्हें अपना भतीजा बताते हुए स्टूडेंट्स से वोट देने और जीताने की अपील कर रहे हैं.
वीडियो अपलोड होने के महज 17 घंटे के अंदर ही इसे 2.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इससे सोशल मीडिया पर चुनावी माहौल और भी गरमा गया है. हालांकि, यह वीडियो असली है या नहीं इसको लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह वाकई संजय दत्त का मैसेज है या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है. पोस्ट की गई इस वीडियो पर लोग कमेंट में दावा कर रहे हैं कि इस वीडियो को AI द्वारा बनाया गया हैं.
संजय दत्त का वीडियो बना चर्चा का विषय
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव छात्रों के लिए बेहद अहम माना जाता है. इसके लिए मतदान 18 सितंबर को होगा और सभी दलों ने प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी है. अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो और बड़े नेताओं के समर्थन से किसे फायदा मिलता है.
18 सितंबर को होगी वोटिंग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पैनल ने आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में जाकर प्रचार किया. 18 सितंबर को होने वाले चुनाव में ABVP के अध्यक्ष पद पर आर्यन मान खड़े हुए हैं, उनका मुकाबला NSUI की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोश्लिन नंदिता चौधरी से है. ABVP ने वहीं उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा चुनाव लड़ रहीं हैं.