sanju samon fine ipl 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम को 9 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटन्स से 58 रनों की हार मिली. इस हार के बाद अब राजस्थान की टीम की स्थिति खराब हो गई है. वह प्वाइंट्स टेबल में 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ सातवें नंबर पर है. वहीं इस हार के बाद संजू सैमसन और राजस्थान टीम की जेब पर भी असर पड़ा.
दरअसल, संजू सैमसन पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ IPL 2025 के मैच नंबर 23 के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. यह आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का दूसरा अपराध था. यह आर्टिकल न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों (Minimum over-rate offences) से संबंधित है, इसलिए सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
खास बात यह रही कि इससे संजू को तो नुकसान हुआ ही, वहीं इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा.
आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यदि किसी टीम के कप्तान से पहला अपराध होता है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. अगर किसी आईपीएल सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. अगर कोई फिर भी कोई कप्तान इस तरह का अपराध रिपीट करता है तो उसके डिमेरिट अंक काटे जाएंगे.
gt vs rr के ipl 2025 मुकाबले में क्या हुआ?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए ipl के मैच नंबर 23 को गुजरात की टीम ने 58 रनों से अपने नाम किया. इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने गुजरात के लिए 53 गेंदों में 82 रनों की आतिशी पारी खेली. सुदर्शन की पारी में 3 छक्के और 8 चौके भी आए. इस तरह गुजरात ने 217 रन बनाए. रनचेज के लिए उतरी राजस्थान की टीम इस मुकाबले में पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर्स में 159 रनों पर लुढ़क गई.राजस्थान के लिए शिमरॉन हेटमायर (52), संजू सैमसन (41), रियान पराग (26) के अलावा कोई भी बल्लेबाज इकाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. वहीं इस मैच में जीत के साथ गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ टॉप पर है. वहीं राजस्थान की टीम अब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ सातवें नंबर पर है.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे