Vayam Bharat

जीपीएम जिले के संस्कार मिश्रा प्रो कबड्डी लीग में दिखाएंगे अपने खेल का जौहर

गौरेला पेंड्रा मरवाही :  प्रो कबड्डी लीग 2024 के सीजन11 की शुरुआत हो चुकी है. इस कबड्डी लीग में चौथा मुकाबला आज शनिवार को पिछले सीजन की चैंपियन टीम पुनेरी पलटन और फाइनलिस्ट हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा. इस हाई मुकाबले में छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के रहने वाले संस्कार मिश्रा भी हरियाणा स्टिलर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. बतादें संस्कार मिश्रा छत्तीसगढ़ सीनियर कबड्ड़ी टीम के कप्तान भी हैं.

Advertisement

प्रारंभिक पढ़ाई के दौरान खेल में रुचि होने से कबड्डी को करियर के रूप में चुनकर लगातार 11 नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी के खेल में डॉ रमन यूनिवर्सिटी कोटा की टीम से खेलते हुए इंडिया लेवल पर अपनी टीम को ब्रांज मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाया था.

अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जैसे छोटे से जिले के रहने वाले संस्कार मिश्रा ने प्रो कबड्डी जैसे बड़े लीग में जगह बनाने में कामयाब हुए है. उनकी इस प्रतिभा को हरियाणा स्टिलर्स जैसी बड़ी टीम ने पहचाना और 9 लाख के बेस प्राइज में संस्कार मिश्रा को अपनी टीम में जगह दी.

Advertisements