Vayam Bharat

प्रो कब्बड्डी सीजन 11 में जिले के संस्कार मिश्रा खेलते नजर आएंगे कबड्डी, हरियाणा स्टिलर्स ने ऑक्शन में 9 लाख के बेस प्राइस में खरीदा

गौरेला पेंड्रा मरवाही – छत्तीसगढ़ के लिए संस्कार मिश्रा का नाम कोई अनजाना नहीं है छत्तीसगढ़ सीनियर कबड्डी टीम के कप्तान संस्कार मिश्रा जिला जीपीएम के रहने वाले हैं प्रारंभिक पढ़ाई के दौरान खेल में रुचि होने से कबड्डी को करियर के रूप में चुनकर लगातार 11 नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी के खेल में डॉ रमन यूनिवर्सिटी कोटा की टीम से खेलते हुए इंडिया लेवल पर अपनी टीम को ब्रांस मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाए थे।

Advertisement

प्रो कबड्डी सीजन 11 के ऑक्शन में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने कबड्डी खेल के ऑलराउंडर के रूप में संस्कार मिश्रा को बेस प्राइस ₹9 लाख में सोल्ड किया है। वर्तमान में संस्कार मिश्रा वीर शिवाजी कबड्डी टीम के कप्तान के रूप में बिलासपुर से खेलते हैं। टीम के कोच हेमंत यादव एवं प्रदीप यादव हैं।संस्कार मिश्रा के पिता नवीन कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर जिला गौरेला मरवाही में यातायात थाना में पदस्थ हैं। जो कि जिला कबड्डी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के सचिव भी हैं।

प्रो कबड्डी की सबसे सशक्त टीम हरियाणा स्टीलर्स ने छत्तीसगढ़ के एकमात्र खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है यह हमारे समस्त छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गौरव की बात है।

संस्कार मिश्रा के प्रो कबड्डी के में चयन होने पर उनके कोच हेमंत यादव, प्रदीप यादव जिला कबड्डी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के अध्यक्ष जयप्रकाश शिवदासानी एवम सभी पदाधिकारीगण बधाई दिए है।

Advertisements