संस्कृति बचाओ मंच ने जलाया जगनमोहन रेड्डी का पुतला, अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा- NSA के तहत हो कार्रवाई 

भोपाल। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आज प्लेटिनम प्लाजा स्थित आदर्श नवदुर्गा मंदिर के सामने जगन मोहन रेड्डी का पुतला दहन किया गया.

 

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू में बीफ और मछली का तेल मिले जाने से हिंदू समाज में रोश व्याप्त है. जगन मोहन रेड्डी सरकार ने हिंदू धर्म को भ्रष्ट करने का प्रयास किया. उन्होंने हमारे भगवान के प्रसाद को अपवित्र कर उन्हें भोग लगाया है. लाखों करोड़ों लोगों की आस्था तिरुपति मंदिर से जुड़ी हुई है ऐसे में इस प्रकार का कृत्य अशोभनिय है. उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर NSA की कार्रवाई होनी चाहिए.

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी छोटेलाल गिरी, निलेश राजपूत, रामस्वरूप राजपूत, राजदीप चौहान, नीलेश नामदेव, योगेंद्र यादव, सुमित दुबे, सुरेंद्र राठौर आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisement