संस्कृति बचाओ मंच ने मंत्री गौतम टेटवाल द्वारा मंच पर कलमा पढ़े जाने का विरोध किया है. मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि, आपको सुनिश्चित करना था कि अजान के समय कहीं कार्यक्रम तो नहीं हो रहा आप अपने कार्यक्रम को अजान के पहले या बाद में कर लेते लेकिन मंच से कलमा पढ़ना उचित नहीं है क्योंकि यह सरकार हिंदू वादी सरकार है सांप्रदायिक सोहार्द बनाकर आप हिंदू समाज को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं आप उनके प्रति कितने भी समर्पित हो जाए लेकिन यह आपको कभी भी अपना वोट देकर विजई नहीं करेंगे।
बता दें कीं, मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सारंगपुर विधायक गौतम टेटवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने भाषण को अजान होने के समय पर सम्मान करते हुए बीच में रोक देते हैं. यही नहीं इसके बाद मंत्री जी कलमा भी पढ़ते हैं. इसके साथ वह ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का श्लोक भी पढ़ते हैं और लोगों को एक साथ मिलकर रहने की नसीहत देते हैं.
दरअसल रोजगार विभाग के राज्यमंत्री गौतल टेटवाल मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, जहां पहले मंत्री जी ने करीब एक करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया. इसी बीच कार्यक्रम के दौरान शाम करीब 7:15 बजे (ईशा- रात को होने वाली अजान) अजान शुरू होने पर गौतम टेटवाल ने अपना भाषण बीच में रोक दिया.
अजान पूरी होने के बाद उन्होंने कलमा और श्लोक पढ़ते हुए उनका मतलब समझाया. मंत्री ने मंच से कहा, “वह कहता है कि उसे डरो, वह एक है. नेक काम करो. ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया. सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्’ संपूर्ण भूमि गोपाल की है. वसुधैव कुटुंबकम् हमारी संस्कृति है. दुनिया में आए हो, तो सबका सम्मान करो. सब सुखी रहें, सब निरोगी रहें, सबका कल्याण हो. यह बात वह भी कह रहा है, और हम भी कह रहे हैं.”