Vayam Bharat

संतोष पांडेय की राहुल गांधी को सीख- कहा- “महादेव को हल्के में ना लें, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को निपटा दिया”

रायपुर: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में चल रही बहस में राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने सबसे पहले राजनांदगांव की जनता का आभार जताया. इसके बाद संतोष पांडेय ने अखिलेश यादव पर शेरो शायरी के जरिए हमला बोला- संतोष पांडेय ने कहा- “जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा, आके बैठो हो फलसफे में, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई हैं. ”

Advertisement

“महादेव ने पूर्व मुख्यमंत्री को मिटाया”

संतोष पांडेय ने संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला. राजनांदगांव सांसद ने कहा- “राहुल गांधी जी सोमवार को बार बार भगवान शंकर की तस्वीर संसद में दिखा रहे थे. भगवान भोलेनाथ है. आपने और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ने पूरे छत्तीसगढ़ को निपटा दिया. लोकसभा चुनाव में भी निपट गए. वो महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे. 6000 करोड़ का सट्टा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री चला रहे थे. भगवान शंकर को आसानी से ना लें और बात बात पर चित्र दिखाने की कोशिश ना करें. “

राहुल गांधी हिंदू और हिंदूत्व पर संतोष पांडेय का जवाब

 सोमवार को राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व के बयान पर सांसद संतोष पांडे ने कहा- “हिंदू और हिंदूत्व और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को राहुल गांधी ने जिस तरह से हिंसक कहा है उस पर राहुल गांधी से कुछ सवाल है. क्या हिंदू हिंसक हो रहा है. इस देश में हिंसक कौन हो रहा है, पूरा भारत जानता है. क्या कर्नाटक में प्रवीण नेतारू की हत्या हिंदू समाज की भीड़ ने की थी? क्या राजस्थान में कन्हैया लाल टेलर की गलारेत कर हत्या क्या हिंदू समाज ने की थी ? क्या हिंदू समाज अलग अलग जगहों पर हंगामा कर रहा है. जम्मू कश्मीर में बम विस्फोट करने वाला किस समाज से आता है. संसद के अंदर फिलीस्तान का नारा लगाने वाले किस समाज से आते हैं.”

संसद में रायपुर मॉब लिंचिंग

 संतोष पांडेय ने संसद में रायपुर मॉब लिंचिंग का भी मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा- “यूपी के सांसद ने सदन में छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया. मैं बताना चाहता हूं कि वह छत्तीसगढ़ में क्या करने गए थे और रात के अंधेरे में क्यों नदी में कूदे. छत्तीसगढ़ के साजा में पूर्व मुख्यमंत्री के शासन काल में जिस तरह से मॉब लिंचिंग हुई उसके बारे में सदन को बताएं.”

Advertisements