हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन ने शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे मर्यादित पद पर बैठे राहुल गांधी की अमर्यादित और अशिष्ट भाषा को देश बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राहुल गांधी की हरकतें और भाषा किसी बिगड़ैल शाहजादे की तरह है.
बिहार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा, ‘पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी की भाषा की बानगी, ‘नरेंद्र मोदी कांपने लग गया’…’उसकी आदत है, उसको डर लगता है’, ‘झूठ बोलना शुरू कर देता है’. क्या अशिष्टता की पराकाष्ठा नहीं है? सुमन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी तू-तड़ाक की भाषा अस्वीकार्य है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.